कुशीनगर सभासदों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को कमरे में घेरा। अधिशासी अधिकारी के कमरे में घुस कर सभासद कर रहे हैं नारेबाजी। सभासदों के द्वारा देवेश मिश्रा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, भ्रष्टाचार बंद करो के लगाए जा रहे नारे। लगातार नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का सारे सभासद कर रहे विरोध। सभासदों का आरोप- वाटर एटीएम का टेण्डर नहीं होने के बाद भी नगर के लोगों से हो रहा कलेक्शन। कलेक्शन के पैसे का नगर पालिका के पास नहीं है कोई हिसाब। खड्डा नगर पंचायत के कार्यालय में अभी भी मौके पर जमे है सभासद।