मथुरा । थाना कोसी कला क्षेत्र के गांव शाहपुर में गोबर डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया ।जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा उक्त घटना के संबंध में इलाका पुलिस को अवगत करा दिया ,लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है । पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से नाराज पीड़ित पक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया जहां उन्होंने उक्त घटना के संबंध में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है । पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव शाहपुर के नामजद दबंग लोगों द्वारा गोबर फेंकने गई महिला के साथ मारपीट व अभद्रता कर डाली जहां उक्त घटना का पीड़ित परिवार द्वारा वीडियो बना लिया और उक्त घटना से पुलिस को अवगत कराया फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पीड़ित पक्ष का आरोप है कि क्षेत्र में तैनात दरोगा द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों से रुपए लेकर हमलावरों को छोड़ दिया गया ।लेकिन जब उक्त घटना का वीडियो स्थानीय पुलिस को दिखाया गया तो पुलिस ने अपना बचाव करते हुए मात्र एनसीआर की कार्रवाई की पुलिस द्वारा की गई ।कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है और उक्त मामले में कार्रवाई कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गई है ।