राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 74 वें स्वतन्त्रता दिवस के दृष्टिगत थाना अजीतमल के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुनीति के निर्देशानुसार थाना अजीतमल के SI निशा मय अजीतमल पुलिस, एलआयू 2 प्रभारी औरैया दीपक शर्मा मय टीम, तहसील परिषद व कचहरी व बस स्टैंड द्वारा संयुक्तरुप से मेटल डिटेक्टर के साथ बस स्टैंड परिसर आदि संदिग्ध स्थानो पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चेकिंग कर ही टीमों द्वारा संदिग्ध स्थानो पर चेकिंग की गई व संदिग्ध लोगों से पूछंताछ की गई।