पहले लड़के पर हुआ मुकदमा दर्ज, फिर हुई शादी

Patrika 2020-08-14

Views 6

पहले लड़के पर हुआ मुकदमा दर्ज, फिर हुई शादी
#lockdown #corona #yuvak #mukadama #shadi #anokhishadi
उत्तर प्रदेश ख़बर बलिया जनपद के सहतवार थाने क्षेत्र के मंदिर में बुधवार को दो प्रेमी युगल की शादी की रस्म पूरी की गई इसे चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि सुनीता कुमारी उम्र 21 वर्ष पुत्र शम्भू राम निवासी हरपुर थाना सहतवार एवं धनंजय राम 24 पुत्र सुदेश्वर राम निवासी राजा गांव थाना कोतवाली बांसडीह के बीच लगभग 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था यह प्रेम प्रसंग लड़के पक्ष वालों को नागवार लगा जिसमें कई बार सम्मानित लोगों के बीच पंचायत भी हुआ लेकिन मामला नही बना तो लड़की पक्ष के पिता शम्भू राम ने स्थानीय थाने में लड़के के विरुद्ध तहरीर दी तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया तब जाकर क्षेत्र के सम्मानित लोग एवं पक्षकारों ने इस मामले को दोनों पक्षों से पंचायत पर शादी कराने का निर्णय लिया वही थाने के मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया गया शादी जे दौरान बर बधू एवम पंडित ने मास्क लगाकर शादी की रस्म पूरी की यह शादी बिद्वान पंडित के मंत्रोच्चार के साथ सम्पन हुई वही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैइस शादी के दौरान पूर्व सैनिक शशिकांत सिंह रंजन सिंह मिथिलेस तिवारी संजय तिवारी एवं वर-वधू पक्ष के लोग उपस्थित रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS