पचास फीट नीचे सरयू नदी में गिरी महिला

Patrika 2020-08-14

Views 96

पचास फीट नीचे सरयू नदी में गिरी महिला
#lockdown #coronavirus #mahila #saryu nadi #giri
यू पी के ख़बर बलिया जनपद बैरिया थाना क्षेत्र के बिहार जाने वाली मांझी की हैं। गुरुवार की सुबह एक बदहवास महिला ने यूपी बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु से पचास फुट नीचे सरयु के बीच छलांग लगा दी। बाद में नदी में बह रही महिला पानी के भीतर बने मिट्टी के एक टीला में फंस गई। उधर महिला को पानी में बहते देख दुर्गापुर निवासी मुसाफिर चौधरी नन्हे चौधरी तथा घूर बिगन चौधरी ने जान जोखिम में डालकर छोटी नौका के सहारे उसे गहरे पानी से बाहर निकाला। बाद में मांझी थाना पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लेकर इलाज हेतु मांझी पीएचसी में भर्ती करा दिया। बरामद महिला यूपी के बैरिया थानांतर्गत इब्राहिमाबाद निवासी बिन्दा यादव की पत्नी सरिता यादव बताई जाती हैं। घटना की सूचना पाकर जय प्रभा सेतु तथा दुर्गापुर घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS