खुशखबरी : अब घर बैठे मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर, ऐसे करें पेमेंट मिलेगा स्पेशल कैश बैक
#LPgGasbooking#गैससिलेंडर #बुकिंग #बुककरनाबेहदआसान #बीपीसीएल #स्मार्टलाइननंबर #मिस्डकॉल #वॉटसऐप #कोरोना #ऑनलाइनभुगतान
कोरोना महामारी के चलते शुरू की गई ऑनलाइन भुगतान की सुविधा- बीपीसीएल ने जारी किए स्मार्टलाइन नंबर- मिस्ड कॉल या वॉटसऐप से गैस सिलेंडर बुक करना बेहद आसान
नोएडा. घरेलू गैस उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर है, अब उन्हें बार-बार कॉल कर गैस सिलेंडर बुक कराने और पूरी जानकारी देने या फोन बिजी आने के झंझट से छुटकारा मिल गया है। अब व्हाट्सएप मैसेज या मिस्ड कॉल के जरिये आसानी से घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग हो सकेगी। इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।