International Left Handers Day 2020: Today i.e. August 13, Left Handers Day is being celebrated all over the world. This has been happening for the last several years, those who write, eat and play with right hand (right hand) may not know about left-handers day, but those who are left-handed (left-handed) They do their every work, they will know that there is a special day for them, which they can celebrate.
International Left Handers Day 2020: आज यानी 13 अगस्त को दुनिया भर में लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसा पिछले कई सालों से होता चला आ रहा है, जो राइट हैंड(दाएं हाथ) से लिखते, खाते-पीते और खेलते हैं, उनको लेफ्ट-हैंडर्स डे के बारे में शायद न पता हो, लेकिन जो लेफ्ट हैंड(बाएं हाथ) से अपना हर काम करते हैं, उनको इस बात का पता होगा कि उनके लिए एक खास दिन होता है, जिसे वे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
#InternationalLeftHandersDay #PMModi #SachinTendulkar