T-90M Bhishma: जानिए उस Bhishma Tank के बारे में, जिसने China के हौसले को किया पस्त | वनइंडिया हिंदी

Views 1K

The T-90 is a Russian third generation main battle tank.It is the latest development in the T-series of Russian tanks and represents an increase in firepower, mobility and protection. It is manufactured by Uralvagonzavod in Nizhnyi Tagil, Russia. The T-90S entered service with the Russian Army in 1992.

लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। चीन ने अपने इलाके में T-95 टैंक तैनात कर दिया है. वहीं भारत ने चीन की किसी भी चाल को नाकाम करने के लिए पूरी तैयार कर ली है। भारतीय सेना ने सीमा पर टी-90 भीष्म मिसाइल फायरिंग टैंक और टॉप-ऑफ-द-लाइन शोल्डर फायर टैंक-विरोधी मिसाइल सिस्टम को गलवां घाटी में तैनात कर रखा है। जिससे चीन सेना खौफ में है. दरअसल चीन के साथ मई के महीने में तनाव बढ़ना शुरू हो गया था. सूत्रों के मुताबिक चीन बख्‍तरबंद गाड़ियों को ला रहा था. चीन के पास बढ़िया T-95 टैंक है जोकि T-90 से ज्यादा नहीं बल्कि बराबर या कमतर ही है. ऐसे में चीन अगर आक्रामक हमला करता है तो T-90 टैंक उसका बड़ा जवाब है.

#IndianArmy #T90MBhishma #IndiaChinaTension #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS