शामली कैराना पुलिस ने एटीएम चोरी प्रकरण के मास्टरमाइंड को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। करीब 15 दिन पूर्व एटीएम मशीन तोड़कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया गया था। तभी से पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने एटीएम में चोरी का प्रयास करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एटीएम चोरी के मास्टरमाइंड सहित एक आरोपी फरार था पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए।
गत 26 जुलाई को रात के समय शामली रोड स्थित मुस्तफा मार्किट में एचडीएफसी बैंक के एटीएम के केबिन के पीछे ट्रांसपोर्ट की दीवार में सेंधमारी कर एटीएम की छत उखाड़कर चोरों द्वारा एटीएम मशीन को तोड़कर केस निकालने का असफल प्रयास किया गया था। दो दिन बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि मास्टरमाइंड शेरखान व सोहेल फरार चल रहे है। बुधवार की देर रात जगनपुर रोड पर पुलिस को एक बाग में एटीएम में चोरी की घटना के मुख्य आरोपी शेरखान के होने की सूचना मिली। जहां पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एटीएम चोरी प्रकरण का मास्टरमाइंड शेरखान निवासी मोहल्ला इमामबाडा थाना कैराना पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एटीएम के अंदर चोरी करने के मामले में मुख्य आरोपी शेर खान फरार चल रहा था। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा व 3 खोखा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसपी ने पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए ₹10000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।