कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने कहा कि बेंगलुरु हिंसा पूरी तरह से संगठित घटना थी। "सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के एक घंटे के भीतर हिंसा के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और क्षेत्र में तोड़फोड़ की। यह एक नियोजित हिंसा थी और हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे।" इस घटना को लेकर मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। बेंगलुरु में 11 अगस्त की देर रात कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की हिंसा में डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की गई। हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई, 110 लोग गिरफ्तार हुए और करीब 60 पुलिस कर्मी घायल हो गए।