Congress spokesperson Rajiv Tyagi has passed away. Rajiv Tyagi was sitting in a debate. He got a heart attack during a TV debate. He was admitted to Yashoda Hospital in Ghaziabad in critical condition. According to the report, Rajiv Tyagi's health was fine throughout the day. In the evening, he was to attend a TV debate.
कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. राजीव त्यागी एक डिबेट में बैठे हुए थे. टीवी डिबेट के दौरान उन्हें हर्ट अटैक आया. उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक राजीव त्यागी की तबीयत दिन भर ठीक थी. शाम को उन्हें एक टीवी डिबेट में शामिल होना था.
#RajivTyagiPassesAway #RajivTyagi #oneindiahindi