भक्तों के लिए इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी पर बन्द

Patrika 2020-08-12

Views 55

देशभर में फैल रहे कोरोना के खतरे के बीच लोग इस बार जन्माष्टमी पर्व मना रहे हैं। लगातार बढ़ते कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये इस बार गाजियाबाद के राजनगर में इस्कॉन मंदिर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ऑनलाइन मनाया जाएगा। भक्तों को यहां दर्शन के लिए आने की मनाही है यानी भक्तों के लिए मन्दिर के कपाट बंद है।हालांकि मन्दिर में आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के चलते भव्य सजावट की गई । भजन कीर्तन के साथ पूजा-अर्चना मन्दिर समिति से जुड़े लोगों द्वारा की जा रही है । वहीं रात के समय अभिषेक व आरती भी होगी । लेकिन उसमें भक्त शामिल नहीं होगे। मन्दिर आये भक्त बाहर से पूजा अर्चना कर वापिस लौट रहे हैं। जोकि काफी मायूस हैं। इस बार इस्कान मन्दिर में भगवान श्रीकृष्ण दर्शन नही कर पा रहे हैं ।

मंदिर समिति के अभिनाम गोविंद ने बताया कि कोरोना को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए ही इस बार जन्माष्टमी पर्व ऑनलाइन मनाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर में सुबह से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं जो रात्रि साढे 12 बजे तक चलेंगे और इन सभी का ऑन लाइन प्रसारण किया जाएगा।

मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना, अभिषेक, महाआरती तक का सभी काम मंदिर के सदस्य व सेवादार ही करेंगे। बाहर से कोई भी भक्त इसमें शामिल नहीं हो पाएगा। भक्तों के लिए मंदिर के कपाट बंद ही रहेंगे। मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों का फेसबुक, और यूटयूब पर भी आज पूरे दिन लाइव प्रसारण किया जा रहा । मन्दिर सेवादार का कहना है कि हजारों की भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस का पालन करा पाना मुश्किल था इसलिए मन्दिर को भक्तों के दर्शन के लिए बन्द किया गया है। भक्त ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे । कोरोना के चलते यह कदम उठाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS