In Jammu and Kashmir, there has been a terrorist attack on the army's patrolling party on Wednesday. The terrorists targeted the patrolling party in Hygam area of Sopore in Baramulla. There is news of a young man injured in this attack. The injured have been admitted to the hospital for treatment. It is being told that the terrorists fired some rounds on the joint Naka Party of Army, CRPF and Police near the Time Pass Hotel in Hyagam.
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने बारामूला के सोपोर के ह्यगाम इलाके में पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया. इस हमले में एक जवान के घायल होने की खबर है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर ह्यागम में टाइम पास होटल के पास कुछ राउंड फायर किया.
#JammuKashmir #TerroristAttack #oneindiahindi