मानसून फिर से हुआ सक्रिय , तिलहन की फसलों को होगा फायदा

Patrika 2020-08-12

Views 241


तिलहन किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर
फसल का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद
पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने तिलहन किसानों के चहरे पर खुशी ला दी है। तिलहन और मोटे अनाज वाली फसलों को फायदा मिला है। इससे किसानों को तिलहन की फसल का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि बीच में मानसून कमजोर पड़ गया था जिससे किसानों की तिलहन की फसल पानी की कमी के कारण खराब होने के कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन एक फिर से मानसून की सक्रियता ने किसानों को खुश कर दिया।
स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी चार पांच दिन भी मानसून सक्रिय रहेगा। कम दबाब का क्षेत्र बनेगा जिससे बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। इससे पानी की कमी दूर होगी। गौरतलब है कि राज्य में इस बार मानसूनी सीजन के बाद बरसात की कमी बनी हुई थी। जून और जुलाई में बरसात बेहद कम हुई और अगस्त का पहला सप्ताह भी कुछ खास नहीं रहा लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से किसानों को राहत मिली है।
बारिश से तिलहन के उत्पादन पर कितना असर
कृषिविदों के अनुसार इस समय यदि बारिश होती रहती है तो तिलहन फसलों के लिए अमृत समान फायदा देगी। इससे तिलहन की फसलों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा जो इसके उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होगा। यदि मानसून मेहरबान रहा तो तिलहन की फसल की बंपर पैदावार होगी जिससे किसानों को लाभ होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS