क्या सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए? क्या रिया भूत-प्रेत में यकीन रखती हैं? रिया की पढ़ाई को लेकर घरवालों ने क्यों बोला था झूठ? 6 महीने पहले सुशांत के फ्लैट बदलने के पीछे की कहानी? आखिर क्या है सुशांत केस में रिया एंड फैमिली का कनेक्शन? इस मुद्दे पर एक्टर शेखर सुमन ने कहा, अब जो सुराग मिल रहे हैं उससे लगता है कि इस मामले का मास्टर माइंड कोई और है. इस मामले में रिया एक छोटी सी कड़ी है. पहले इस मामले में कोई दिशा नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब साजिश से पर्दा उठता दिख रहा है. सुशांत का मास्टमाइंड अभी भी छिपा हुआ है. अगर एक सिरा मिल गया है तो बाकी भी मिल जाएगा. जो सुशांत के साथ हुआ वे मेरे साथ भी करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर पाए. मेरा बेटा भी उनके शिंकजे में है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह भी निकल आएगा.
#JusticeForSushant #DeshKiBahas