Desh Ki Bahas : मस्‍जिद ट्रस्‍ट से अयोध्‍या के मुसलमान नाराज क्‍यों?

NewsNation 2020-08-12

Views 189

500 साल बाद अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर बनने जा रहा है. दूसरी ओर, अयोध्‍या में ही मस्‍जिद निर्माण के लिए ट्रस्‍ट की घोषणा कर दी गई है. उधर संत समाज ने अपील की है कि अयोध्‍या में अब मस्‍जिद का नाम बाबर पर नहीं होनी चाहिए. मस्‍जिद ट्रस्‍ट की घोषणा पर मुस्‍लिम समाज में नाराजगी की भी खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि ट्रस्‍ट में स्‍थानीय मुसलमानों को तरजीह न दिए जाने से मुसलमान नाराज हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS