पांच अगस्त को 12:15:15 बजे पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए मिट्टी की दो ईंटें नींव में रखेंगे. तीर्थों की मिट्टी से बनी इन ईंटों से ही पीएम नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे. पवित्र जल से भरे दो कलशों से पीएम नरेंद्र मोदी पृथ्वी पूजन करेंगे. इन कलशों में सभी तीर्थों का जल भरा हुआ है.
#RamTemple #Ayodhya #BhumiPujan #5August