Pakistan के प्रतिबंधित स्पिनर Danish Kaneria ने Ayodhya में Lord Rama के दर्शन करने की इच्छा जताई है. कनेरिया ने एक भारतीय न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि यदि भगवान राम ने उन्हें बुलाया तो वह जरूर अयोध्या आएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने अयोध्या में Ram Mandir निर्माण की नींव रखे जाने और भूमिपूजन पर खुशी जताई थी और दुनिया भर के हिंदुओं को बधाई देते हुए 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिन बताया था.
#LordRama #DanishKaneria #PakistanCricketTeam