पीलीभीत। नींद में जोर-जोर से खर्राटे लेने एक पिता को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भारी पड़ गया। खर्राटे की आवाज से गुस्साए बेटे ने अपने पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। देर रात घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।