Two years ago, the daughter of Uttar Pradesh, who had brought laurels to the whole world, became a victim of bad faith on Monday. Today, such a pain is visible in everyone's eyes from his death, as if a loved one of his family was separated from him
दो साल पहले उत्तर प्रदेश की जिस बेटी ने पूरी दुनिया में नाम रोशन किया था, वो सोमवार को मनचलों की बदनीयत का शिकार हो गई।साल 2018 में सुदीक्षा ने इंटरमीडियट परीक्षा में टॉप करके इलाके का मान-सम्मान बढ़ाया था. आज उसकी मौत से हर किसी की आंखों में ऐसा दर्द झलक रहा है, मानो उनके परिवार का कोई प्रिय उनसे बिछड़ गया हो.
#UttarPradesh #Bulandshahar #SudikshaBhati