कोरोनावायरस काल में Bhopal MP Pragya Thakur ने मांगी झांकियों की अनुमति l

Webdunia 2020-08-11

Views 437

मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते शिवराज सरकार ने इस बार गणेश और दुर्गापूजा के सार्वजनिक उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है और गृह विभाग ने इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झांकी स्थापित करने पर रोक लगाते हुए लोगों से घरों में पूजा-पाठ करने को कहा गया है।


सार्वजनिक तौर गणेश और दुर्गा पूजा उत्सव रोक लगाने के सरकार के फैसले के विरोध में अब भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आ गई है। उन्होंने उत्सव समितियों और मूर्तिकारों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पहले से ही काफी त्योहार लोग नहीं मना पाए है और अब लोगों को समझ में आ गया हैं कि हमें अपना बचाव स्वयं करना हैं तो गाइडलाइंस का पालन करते हुए गणेश और दुर्गा पूजा उत्सव मनाने की अनुमति देनी चाहिए और वह इसको लेकर वह गृहमंत्री से मिलेगी और उनको भरोसा हैं कि उनके पक्ष में फैसला आएगा।



इससे पहले सरकार के गणेश और दुर्गा पूजा उत्सव पर रोक लगाने के विरोध में उत्सव समितियों के पदाधिकारी और मूर्तिकारों ने संस्कृति बचाओं मंच के अगुवाई में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि जब महाराष्ट्र में गणेश उत्सव मनाने की अनुमित दी गई है तो प्रदेश में क्यों रोक लगी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS