Paratroopers special forces unit "Para Commandos" was formed in 1965. -Para Commandos specialize in surgical strikes and combat mission in the enemy territory. -Parachute Regiment consists of PARA and PARA (SF) Battalions, which are the elite volunteer force of the Indian Army.
Paratroopers की ट्रेनिंग करीब 3.5 सालों तक चलती है, जो विभिन्न देशों में जवानों को दी जाने वाली सबसे कड़ी ट्रेनिंग में से एक है. ट्रेनिंग के दौरान इन पैराट्रूपर्स को हवा में, पानी में और जंगल में घात लगाकर मारने की तकनीक सिखाई जाती है. और इसके बाद तैयार होता है एक भारतीय योद्धा. जो अकेले 10-10 के साथ के लड़ने की क्षमता रखता है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी भारतीय सेना के इसी पाराटूपर्स के हिस्सा हैं
#IndianArmy #Paratroopers #ParaCommandos #OneindiaHindi