England vs Pakistan: Ramiz Raja Speaks on Pakistan Team loss and Test Ranking | Oneindia Sports

Views 131

Former Pakistan captain Ramiz Raja criticised the current Pakistan team after losing to England in the first Test in Manchester last week. Speaking to Mumbai Mirror in an interview, Raja said that only Pakistan could have lost from such a position. “Only Pakistan could have lost from that position. With such a lead they may have thought 250 would be enough to roll over England,” he said. Former Pakistan opener went on to add that the coaching staff needs to be more proactive to ensure these things do not keep happening over and over again.

पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम और उसके दिग्गज खिलाड़ी बौखला गए हैं. और उनकी बौखलाहट सामने आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान एक जीता हुआ मैच हाथ से जाने दिया. तीन विकेट से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. और इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया है. दूसरी ओर, हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज रजा ने ढेर सारी कमियाँ निकाली है. रमीज ने कहा, "वैसी स्थिति से सिर्फ पाकिस्तान टीम ही हार सकती है. 107 रनों की बड़ी लीड के साथ अगर 250 रन भी बना देते तो इंग्लैंड को हरा देते.

#JosButtler #ChrisWoakes #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form