बागपत। उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता संजय खोखर सुबह खेत में टहलने गए थे, तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ग्रामीणों को खोखर को खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए पुलिस व प्रशासन से 24 घंटों में मामले की रिपोर्ट मांगी है।