पिछले कई दिनों से जमुई सदर थाना क्षेत्र के बुकार गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बुकार और आसपास के गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस मामले में डीआईजी मनु महाराज भी बुकार गांव में आकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं. जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार समेत तमाम आला अधिकारी, पुलिस प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी इस मामले में गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं.
इसी बीच बानपुर का एक युवक कई दिनों से लापता था. कल कटौना घाट पर सर कटी लाश मिलने से इस मामले में सनसनी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने कटौना घाट पर शव को पानी के ऊपर देखा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया,पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया था.
सर कटी शव की पहचान जब,लापता बानपुर निवासी मोहम्मद रिजवान के परिजनों से कराई गई, तो परिजनों ने शव की पहचान की पुष्टि मोहम्मद रिजवान के रूप में किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुकार ,बानपुर और आसपास के गांव में कई बड़े अधिकारी कैंप किए हुए हैं.और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने बुकार और बानपुर गांव के दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है.