उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नदियों के उफनाने से बाढ़ का पानी 22 और गांवों में घुस गया है। इससे पहले बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या 80 थी, जो बढ़कर 112 हो गई है। इसमें से 45 गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिरे हैं। इन गांवों से संपर्क टूट गया। अब नाव से आने-जाने का सहारा ही बचा है। पहले 21 गांव पानी से पूरी तरह घिरे थे।
#Flood #Uttarpradesh #Gorakhpur