Ambikapur- रिंग रोड के किनारे घरों में घुस रहा बारिश का पानी, ड्रेनेज सिस्टम को लेकर धरने पर बैठ गए महापौर

Yogesh Mishra 2020-08-10

Views 71

अंबिकापुर. 98 करोड़ की रिंग रोड पर सीजीआरडीसी (सडक़ विकास निगम) द्वारा ऐसा ड्रेनेज सिस्टम बना दिया गया कि बारिश का पानी वहां रह रहे लोगों के घरों में घुसने लगा। इधर 7 अगस्त को पत्रिका ने शहर के मिशन चौक के पास स्थित घरों में बारिश का पानी घुसने की खबर का प्रकाशन प्रमुखता से ‘१०० करोड़ के रिंग रोड पर ड्रेनेज सिस्टम का बुरा हाल, आए दिन लोगों के घरों में घुस जा रहा बारिश का पानी’ शीर्षक से किया था। इस दौरान लोगों ने सीजीआरडीसी के ठेकेदार को भी सूचना दी लेकिन कुछ देर में आने की बात कहकर वह टाल गया और फोन उठाना बंद कर दिया। खबर प्रकाशन के दो दिन बाद सोमवार को ही लोगों की समस्याओं को देखते हुए महापौर डॉ. अजय तिर्की, एमआईसी सदस्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। उन्होंने रिंग रोड पर बने ड्रेनेज सिस्टम को लेकर फिर आपत्ति जताई। सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे तो महापौर ने उन्हें सीजीआरडीसी के ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं कुछ ही देर में रिंग रोड पर नालियों की तोडफ़ोड़ शुरु कर दी गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS