The roka ceremony of Indian cricketer Yuzvendra Chahal and YouTuber Dhanashree Verma was held on Saturday. The cricketer took to Instagram to share photos from the ceremony. Dhanashree is a dancer and choreographer. She owns the dance company – Dhanashree Verma Company.
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल शनिवार को बोल्ड हो गये हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने देते हुए बताया कि बैचलर जीवन में बोल्ड होकर उन्होंने शनिवार को रोका कर लिया है। युजवेंद्र चहल ने मशहूर सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर और डांसर धनश्री वर्मा के साथ शनिवार को अपने 'रोका' की तस्वीर शेयर की। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधते नजर आयेंगे।
#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #DhanashreeIncome