अयोध्या के महंत सुखराम दास की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत। कल शाम अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिया गया था जहरीला पदार्थ। गया मन्दिर के महंत है मृतक सुखरामदास महंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि रविवार को एक शख्स गया मंदिर के महंत सुखराम दास के पास आया। शख्स ने खुद को वैद्य बताया। शख्स के झांसे में आकर महंत सुखराम दास ने अपनी बीमारी का हवाला दिया और कथित वैद्य ने महंत को एक दवा की पुड़िया देकर तत्काल सेवन करने की हिदायत दी। शख्स के झांसे में आकर महंत ने दवा की पुड़िया का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में दवा ने असर दिखाया और सिर चकराने के बाद महंत बेहोश होने लगे। मौका देख कथित वैद्य महंत का मोबाइल और पर्स समेत उसमें रखी रकम लेकर रफूचक्कर हो गया। मामले के मौत की खबर फैलते ही राम नगरी में हलचल मच गई है। क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने घटना के बारे में दी जानकारी।