घरेलु झगड़े बड़े आम से लगते है परन्तु समाज के सफल या विफल होने में इनका बड़ा योगदान है। आप इन झगडो को आपके घर के स्त्रियों के बीच होने वाले झगड़े समझ कर दर्शक नहीं बन सकते। क्योकि इस झगड़े के केंद्र में आप ही है और आप पर अधिकार के लिए ही ये लड़ाई हो रही है।
मितेया पुरुष और स्त्री के बीच के आकर्षण को ययाति या अनूबिस के रूप में समझाते है। ये किरदार अंग्रेजी में "बेसिक इंस्टिंक्ट" कहलाता है।
मितेया आपको अपनी पहली प्रेमिका यानी आपकी माता को धोका देने से सावधान करते है। ऐसा धोका आपको प्रकृति के नज़र में एक बहुत बड़ा गुनेहगार बना देता है।
यह डिस्कोर्स आम दिखने वाले जहागड़ो का वैज्ञानिक समाधान है।