युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय हुआ झंडारोहण
यूथ कांग्रेस के 60वें स्थापना दिवस पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनीपार्क स्थित राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव और जयपुर शहर प्रभारी जगमोहन मीणा ने झंडारोहण करके मिठाईयां वितरित की। इस दौरान युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता साथियों ने देश के मान, सम्मान,महिला सुरक्षा, राष्ट्र की सुरक्षा के अहम मुद्दों के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव रोमा जैन, प्रदेश महासचिव पूजा भार्गव और जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। इस दौरान जगमोहन मीणा ने कहा केंद्र सरकार ने हर साल युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरे देश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं। सरकार हर क्षेत्र में निजीकरण कर रही है। इसे भी बंद किया जाना चाहिए और युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए।