Ashad ke kihlaf huye katterpanthi sanghathan||असद के खिलाफ हुए कट्टरपंथी संगठन||nat7|| NewsAllTime

Belal Ahmed 2020-08-09

Views 0

असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अवमानना केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पड़ी याचिका....
एंटी-टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रेजिडेंट विरेश सांडिल्य ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका....

राममन्दिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बयानबाजी को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं |
याचिकाकर्ता ने अपने याचिका में लिखा है कि ओवैसी के बयानों से कोर्ट की प्रतिष्ठा को कम होने अपमान करने वाला बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में अवमानना करने के लिये यह याचिका दाखिल की गई है, साथ ही उनके बयानों को हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है |
एंटी-टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रेजिडेंट विरेश सांडिल्य और एक वकील की ओर से डाली गई याचिका में कहा गया है कि ओवैसी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन से पहले एक न्यूज चैनल पर कोर्ट की पवित्रता को लेकर अपमानजनक बयान दिए |
याचिकाकर्ता ने अपने पत्र में कहा गया है अवमानना करने वाले विवाद को लेकर झूठे और निराधार बयान दे रहे हैं |
करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं की परवाह किए बगैर हिन्दु राष्ट्र में रह के हिन्दु विरोधी वयान लगातार दे रहे हैं | याचिका में कहा गया है कि 30 जुलाई को दिए ओवैसी के द्वारा दिये गये बयान से हिन्दुत्व औऱ करोड़ों हिन्दुओं धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है | इसमें याचिकाकर्ता ने कहा हुए कहा कि है राष्ट्रीय टेलीविजन पर यह बयान देकर ओवैसी ने सर्वोच्च न्यायलाय का अनादर किया है |

ओवेसी के बयानों से ऐसा लगता है कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास नहीं रखतें है | एंटी-टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रेजिडेंट विरेश सांडिल्य ने अपने याचिका में लिखा है कि ओवैसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से अवमानना प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है |

Share This Video


Download

  
Report form