कोविड अस्पताल में मरीजों ने खाने को लेकर किया जमकर हंगामा

Patrika 2020-08-09

Views 79

डीएम की सख्त हिदायत के बाद कोविड-19 अस्पताल में आव्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं परिसर के साफ-सफाई तो हो गई पर खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पाया। देर शाम यहां भर्ती मरीजों ने घटिया भोजन करने से इनकार करते हुए भोजन पैकेट वापस कर दिए नाराज मरीजों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। अस्पताल प्रबंधन ने देर रात बताया की उनके समझाने के बाद मरीजों ने भोजन कर लिया है।

कन्नौज सदर के गांव कनपटीयापुर स्थित कोविड-19 अस्पताल खाने की गुणवत्ता को लेकर शुरू से ही सवालों के घेरे में है यहां भर्ती मरीज कई बार खाने को लेकर नाराजगी जता चुके हैं इसके बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी अमरेंद्र स्थान में जागरण की खबर की संज्ञान लेकर निरीक्षण किया था उन्होंने साफ सफाई के साथ ही समय पर खाना देने के भी निर्देश दिए थे बावजूद घटिया भोजन दिया जा रहा है।

#Kannauj #KovidjHospital

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS