On 16 July 1945, U.S. scientists working on the Manhattan Project successfully detonated the first-ever nuclear explosion in the ‘Trinity’ test at Alamogordo, New Mexico. With World War II still dragging on in the Pacific, preparations moved forward to use nuclear bombs against Japan.
6 अगस्त और 9 अगस्त 1945 का वो दिन जो हुआ था जो उससे पहले पृथ्वी पर ना कभी हुआ था और ना उसके बाद हुआ है. जी हां...हम बात कर रहे हैं हीरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम से हमले का. अमेरिका द्वारा 9 अगस्त को दक्षिणी जापान के बन्दरगाह नगर नागासाकी पर 11 बजकर, 1 मिनट पर 6.4 किलो. का प्लूटोनियम-239 वाला 'फैट मैन' नाम का बम गिराया गया था। इससे पहले 6 अगस्त को अमेरिका द्वारा ही जापान के हिरोशिमा शहर पर 'लिटिल बॉय' नाम का यूरेनियम बम गिराया जा चुका था।
#Nagasaki #hiroshima #America #NuclearAttack