1990 में बाल-बाल बचे थे Captain Deepak Vasanth Sathe

Webdunia 2020-08-08

Views 85

केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर शुक्रवार को हुई विमान दुर्घटना (Kozhikode Air India plane crash) में जान गंवाने वाले कैप्टन दीपक साठे 1990 के दशक की शुरुआत में एक हवाई दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। उस वक्त वे भारतीय वायुसेना में थे और चोटों के चलते उन्हें 6 महीने अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।


उन्हें सोर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया था। उस दुर्घटना में कैप्टर दीपक साठे के सिर में चोट लगी थी। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और जज्बे के चलते वे उड़ान जांच की बाधा को पार गए और फिर से विमान उड़ाना शुरू कर दिया। दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार रात कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हवाईपट्टी से फिसल गया।


इस विमान में 190 लोग सवार थे, इनमें से 18 लोगों की मौत हो गई। कैप्टन साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में शामिल हैं। साठे भारतीय वायुसेना के पूर्व विंग कमांडर थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS