Another minister of the Modi government at the Center has been found to be Corona positive. The Kovid report of Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary has come out positive. He himself gave information about it by tweeting. He said that on seeing the initial symptoms last night, there has been a report of corona positive under my health test. Please let all my friends who came in contact with me in the last few days
केंद्र की मोदी सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आई है. कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं.
#KailashChoudhary #Coronavirus #KailashChoudharyTestsPositive