जयपुर। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची राजसमंद सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कुम्हारों का बाड़िया ग्राम में शुक्रवार को 'चरण पादुका' अभियान का शुभारंभ किया। स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जरूरतमंद छात्राओं को सांसद ने जूते पहनाए। कोरोना काल में इससे पहले भी सांसद ने जरूरतमंद लोगों की मदद की है। सब्जी विक्रेताओं को जहां मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया है। वहीं खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए है।