मथुरा । केरल में कल हुए विमान दुर्घटना में विमान को चला रहे पायलेट अखिलेश शर्मा की भी मौत हो गई है । जिसकी जानकारी लगते है मथुरा में जन्मभूमि के पास स्तिथ उनके घर परिवार मे मातम पसर गया है। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है जिसके बाद जहां परिवर सकते में है । वही उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके पायलेट अखिलेश शर्मा मथुरा के बिसलरी के थोक व्यापारी तुलसीराम शर्मा के बड़े बेटे है । जोकि 2017 में एयर इंडिया में पायलेट के पद पर पोस्ट हुए थे और घर मे उनके दो छोटे भाई है जबकि उनकी एक बहन भी है जिसके साथ ही उनकी शादी अभी दो बर्ष पूर्व ही 10 दिसंबर को हुई थी जिनकी पत्नी अभी गर्ववती है और जल्द ही उनके बच्चे का जन्म होने बाला है ।मगर भगवान ने आज इस दुर्घटना में एक परिवार के चिराग को बुझा दिया है । वही परिजनों का कहना है कि वो लॉक डाउन से पहले घर आया था और अखिलेश ही परिवार मे बड़ा है जबकि अन्य दो भाई एक बहन और पत्नी मेघा सहित माता पिता है ।मगरशव रात देर तक आएगा ।