कस्बा प्रेमपुर में दो बाइक सवार बदमाश जो कि चौहान टेंट हाउस प्रेमपुर के पास खड़े महेश चंद निवासी नगला बाउरी को जबरन अपनी बाइक पर बिठाने लगे महेश चंद के चिल्लाने पर पास के दुकानदार बा कई ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया पकड़ कर प्रेमपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
कन्नौज क्षेत्र के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर चौकी का मामला पुलिस के द्वारा मिली जानकारी में दोनों व्यक्ति सत्येंद्र कुमार 30 वर्षीय पुत्र बच्चू लाल दूसरा शिवम कुमार 20 वर्षीय पुत्र संजय कुमार दोनों अछल्दा के पास नगला चिंता के निवासी है जबकि चौकी प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि की यह दोनों कंजर हैं ब इनके पास गांजा चिलम मोटरसाइकिल का सेल लेटर ब डिस्कवर मोटरसाइकिल की आरसी के साथ इनके पास बिलेट भी प्राप्त हुआ है जबकि दोनों बदमाश बगैर नंबर की सी टी 100 मोटरसाइकिल से आए हुए थे जिन्होंने महेश पुत्र पुसे लाल निवासी नगला बाउरी कुछ सामान लेने के लिए बाजार आए हुए थे इन बदमाशों ने जबरन महेश सिंह को ले जाने का प्रयास किया।
#Kannauj #Loot #Badmash