Varanasi ( Kashi, Banaras ) Uttar Pradesh history documentary with Sarnath | काशी, बनारस, वाराणसी
महाभारत, रामायण एवं अथर्ववेद के अनुसार काशी ( Kashi ) गंगा के किनारे विस्तृत एक विशाल राज्य हुआ करता था। काशी के कई राजाओं ने वाराणसी ( Varanasi ) को राजधानी के रूप में चुना। पुराणों में वाराणसी के कई नामों का उल्लेख प्राप्त होता है। अथर्ववेद एवं वराहपुराण में वरुणावती, पद्मपुराण में अविमुक्त, स्कंद पुराण में काशी, महाश्मशान, मोक्षनगरी, आनंद-कानन, सुरंधन, ब्रह्मावर्त, सुदर्शन, रम्य, काशी आदि न जाने कितने नाम बनारस के लिए प्रयोग किए जाते रहे हैं। वाराणसी को प्रायः 'मंदिरों, गलियों व घाटों का शहर', 'भारत की धार्मिक राजधानी', 'भगवान शिव की नगरी', 'दीपों का शहर', 'ज्ञान नगरी' आदि विशेषणों से संबोधित किया जाता है।
एक मत के अनुसार वरुणा ( Varuna ) एवं गंगा ( Ganga )नदी के संगम स्थली के निकट बना हुआ सबसे प्राचीन मन्दिर और पहला घाट आदि केशव के नाम पर मंदिर के आसपास का क्षेत्र काशी के नाम से जाना गया। वरुणा एवं अस्सी नदी के संगम पर बसा होने से इसका नाम वाराणसी पड़ा। यहां की स्थानीय भाषा भोजपुरी में जिसे बनारस ( Banaras ) कहा जाने लगा।
इस वीडियो में निम्न समयों पर दिए गए स्थानों का फिल्मांकन है-
00:00 वाराणसी चलचित्र की दृश्य झलक( Varanasi Uttar Pradesh Documentary Trailer)
00:20 वाराणसी का परिचय ( Introduction of Varanasi Uttar Pradesh )
01:36 वाराणसी हवाई अड्डा (Varanasi Airport)
02:21 वाराणसी रेलवे स्टेशन ( Varanasi Railway Station )
04:18 वाराणसी सड़क मार्ग ( Varanasi Road Highways )
05:06 वाराणसी गंगा जल मार्ग ( Varanasi Ganga river-ways )
05:25 वाराणसी के घाट ( Varanasi Ghaat )
06:19 रामनगर किला, वाराणसी उत्तर प्रदेश ( Ramnagar Fort Varanasi Uttar Pradesh )
07:05 काशी विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी उत्तर प्रदेश ( Kashi Vishvanath Temple Varanasi Uttar Pradesh )
07:51 नया काशी विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी उत्तर प्रदेश ( New Kashi Vishvanath Temple BHU Varanasi Uttar Pardesh )
08:20 तुलसी मानस मन्दिर वाराणसी उत्तर प्रदेश ( Tulsi Manas Temple Varanasi Uttar Pradesh )
08:36 दुर्गा कुंड मंदिर, बाबा काल भैरव मन्दिर, मृत्युंजय महादेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, मारकंडेय महादेव मंदिर, मां अन्नपूर्णा, भारत माता मन्दिर
08:50 सारनाथ वाराणसी उत्तर प्रदेश ( Sarnath Varanasi Uttar Pradesh )
09:25 चौखंडी स्तूप सारनाथ वाराणसी उत्तर प्रदेश
10:00 धमेख स्तूप सारनाथ वाराणसी उत्तर प्रदेश
10:35 मूलगंध कुटी बिहार सारनाथ वाराणसी उत्तर प्रदेश
11:04 धर्म राजिका स्तूप सारनाथ वाराणसी उत्तर प्रदेश
11:28 अशोक स्तम्भ, चाइनीज टेम्पल, जापानीज टेम्पल, दिगम्बर जैन मन्दिर, थाई टेम्पल, गोल्डन टेम्पल, लम्बू दीप लंका बुद्ध विहार, तिब्बती बौद्ध विहार, सिंगपुरी दिगम्बर जैन मन्दिर, धर्मपाल स्मारक, कम्बोडियन मठ, विशाल बुद्ध प्रतिमा, संग्रहालय
11:51 बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी(BHU), महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर टिबेटियन स्टडीज़ और संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय
12:15 अभिवादन एवं धन्यवाद
#Varanasi #Sarnath #Kashi
इस वीडियो को बनाने में निम्न जगहों से जानकारी ली गई है-
https://www.pustak.org/index.php/book...
https://hi.wikipedia.org/wiki/काशी_का...
https://