टेलीविजन अभिनेता और मॉडल समीर शर्मा का शव उनके घर के पंखे से लटका हुआ मिला है। 'ये रिश्तें हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम कर चुके समीर शर्मा (44) बुधवार की रात को मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग के फ्लैट में पंखे से लटका पाया गया।