पुलिस की आंख के नीचे से आरोपी भागा

Patrika 2020-08-07

Views 206

पुलिस की आंख के नीचे से आरोपी भागा
- प्रतापनगर थाने की एक दीवार पड़ोस में स्थित ईएसआई अस्पताल में सिपाही को धक्का देकर चोरी का आरोपी फरार
- कोविड-१९ जांच रिपोर्ट आने तक अस्पताल के बंदी गृह में बंद था आरोपी
जोधपुर.
कमला नेहरू नगर में पुलिस स्टेशन प्रतापनगर के बगल में ईएसआई अस्पताल में कोविड-19 जांच के लिए स्थापित बंदी वार्ड में बंद चोरी का आरोपी शुक्रवार दोपहर भाग निकला। वह लघुशंका के बहाने शौचालय जा रहा था, लेकिन बीच में ही कांस्टेबल को धक्का देकर फरार हो गया। तलाश में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन आरोपी का अब तक पता नहीं लग सका।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के.पंवार ने बताया कि नागौर जिले में खींवसर थानान्तर्गत पांचला सिद्धा गांव निवासी रामपाल पुत्र जगमालराम बिश्नोई को गत ५ अगस्त को भोजासर थाना पुलिस ने आऊ कस्बे की दुकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके साथ जैसला गांव निवासी सुनील बिश्नोई को भी पकड़ा गया था। जांच के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों की कोविड-19 की जांच के लिए नोडल अस्पताल ईएसआई अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की सैम्पलिंग करवाई गई। रिपोर्ट न आने पर उन्हें अस्पताल के बंदी वार्ड में बंद कर दिया गया था। इनकी सुरक्षा के लिए ग्रामीण पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल निम्बाराम, कांस्टेबल मनोहर, महेन्द्र व कानसिंह को बतौर गार्ड तैनात किया गया था।
इस बीच, शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे आरोपी ने लघुशंका करने की आवश्यकता जताई। कांस्टेबल उसे कुछ दूरी पर शौचालय ले जाने लगा। तब मौका पाकर उसने कांस्टेबल को धक्का दिया और अस्पताल से भाग गया। सिपाही ने पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
कुछ देर अपने स्तर पर तलाश के बाद सिपाहियों ने पड़ोस में थाने को सूचना दी। एएसपी पंवार, सहायक पुलिस आयुक्त
(प्रतापनगर) नीरज शर्मा मौके पर पहुंची। वारदात के दौरान तैनात सिपाहियों से मामले की जानकारी लेकर तलाश में नाकाबंदी करवाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS