Daughter of an Army officer and a model, Aishwarya is breaking stereotypes as she cracked UPSC CSE and secured the 93rd rank. Not just aspirants but many IAS officers are lauding her for breaking the 'stereotype against beautiful women'.Watch video,
मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा चुकीं ऐश्वर्या श्योराण ने हाल ही में आए UPSC रिजल्ट में 93 रैंक हासिल करके एक नया उदाहरण पेश किया है. जहां एक ओर फैशन, मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया के लोगों का पढ़ाई-लिखाई व किताबों से दूर का रिश्ता माना जाता है, वहीं टॉप मॉडल बनने के बाद ऐश्वर्या श्योराण ने UPSC रिजल्ट में 93 रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया.जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प भी बातें.
#AishwaryaSheoran #UPSCResult2019