महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते हा-हाकार मच गया है। बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद ऐसा लग रहा है मानो सड़कों पर समंदर उतर आया हो। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और फोटो खौफ पैदा कर रहे हैं।
जब फोटो और वीडियो देखकर ही लोग सिहर रहे हैं तो जो इस आपदा को झेल रहे हैं, उनकी परेशानी स्थिति की तो कल्पना करना भी मुश्किल है। बुधवार की भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। यातायात बुरी तरह से ठप हो गया साथ ही लोग जगह-जगह फंस गए।एक जानकारी के मुताबिक मात्र 12 घंटे में मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हुई है, जितनी 46 साल में कभी नहीं हुई। बीएमसी भी इन हालात में खुद को असहाय महसूस कर रही है और लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर ना निकलें। मुंबई, ठाणे, पालघर जैसे इलाकों में रिकॉर्ड बारिश हुई है।