Sameer Sharma's sudden demise shocked everyone in the TV Industry. His body was found hanging from the fan and In the initial investigation, Sameer Sharma left no note and his neighbours reported the Police station after getting bad smell from his flat.
अभिनेता समीर शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में जान गई है। उनका शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर से दुर्गंध आने के बाद लोगों को इसका पता लगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समीर के पड़ोसियों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे। जब उनके फ्लैट से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो सोसाइटी के लोगों को शक हुआ और चौकीदार ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद यह पुलिस मौके पर पहुंची और घर खोला तो समीर शर्मा पंखे से लटकते मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि समीर की मौत एक-दो दिन पहले ही हो चुकी थी।
#SameerSharmaDemise #SameerSharmaInvestigation #SameerSharmaKhulasa