कन्नौज- महिला की हत्या कर शव छोड़कर भागे ससुराली जन सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा रामपुर में उस समय एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई। जब 27 वर्षीय महिला को उनके ही ससुराली जनों ने हत्या कर दी और शव छोड़कर भाग गए महिला के तीन पुत्रियां हैं जो मां के शव को देखकर रो रहे हैं। मामला देर रात्रि का है जब सीमा पत्नी हरिओम उम्र 27 वर्षीय का शव घर पर पड़ा हुआ मिला। जब स्थानीय निवासियों को घटना की जानकारी हुई तो फोन द्वारा सीमा के मायके पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल काटा भाई दिनेश ने बताया रक्षाबंधन के दूसरे दिन वह अपने चचेरे भाई राजेश के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए आया था उस समय शराब के नशे में धुत बहनोई हरिओम ने मेरी बहन के साथ जमकर मारपीट की और कहता रहा तेरे सिर्फ पुत्रियां ही हैं तू कभी पुत्र को जन्म नहीं देगी इसी बात को लेकर मेरा बहनोई मेरी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था। मैंने कई बार समझाने का प्रयास भी किया मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। दिनेश ने बताया मेरे पिताजी लालाराम पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मामन थाना ऊसराहार जिला इटावा ने मेरी बहन सीमा की शादी 7 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बेहटारामपुर के रहने वाले हरिओम के साथ की थी। अपनी क्षमता के अनुसार खूब दान दहेज दिया लेकिन हरि ओम व उसके परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुए इसी बीच सीम ने 3 बच्चों को जन्म दिया। जानवी 7 वर्षीय सिमरन 3 वर्षीय मांनवी 6 महा अक्सर पति हरि ओम पुत्र ना होने की चाह में सीमा के साथ मारपीट करता था और कहता था कि तेरे पुत्र नहीं होंगे इसलिए तुझको मार देंगे।