Moon पर अभी भी है Aliens की दुनिया? कैमरे में कैद हुई हैरान करने वाली तस्वीर, वैज्ञानिक भी हैरान!

Navjivan 2020-08-06

Views 45

चांद के पास कुछ रहस्यमयी चीजों को उड़ते हुए देखा गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन्हें एलियंस मान रहे हैं। वहीं कुछ जानकारों का भी मानना हैं कि उन्होंने चांद पर एलियंस के घर देखे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज को देख हर कोई हैरान है। चांद के पास उड़ने वाली इन अजीबो गरीब चीज का एक वीडियो फिजिक्स-एस्ट्रोनॉमी @Physicastrono9 नाम के ट्विटर हैंडलर ने शेयर किया था। असल में ये वीडियो क्यूबेक शहर के एक साइंस फोटोग्राफर ने बनाया है। 59 सेंकेंड के इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चांद के उत्तरी-पूर्व हिस्से में रोशनी से दो अनजान वस्तुएं निकल रही हैं। हैरानी की बात यह है कि जब वो रोशनी से निकल कर अंधेरे की तरफ आती हैं तो उनमें से एक की परछाई सतह पर पड़ती दिखाई देती है जबकि, दूसरे की नहीं।
#AlienOnMoon #ViralVideo #Moon

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS