Jammu-Kashmir: Curfew हटाए जाने पर Mehbooba Mufti ने क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

Jammu and Kashmir The two-day curfew imposed by the Jammu and Kashmir administration on Tuesday night for August 4 and 5 was lifted before the scheduled date. PDP Chief to this decision of administration Mehbooba Mufti Called it absurd Explain that on receiving information about some groups planning to celebrate August 5 as Black Day, the District Magistrate of Srinagar ordered curfew in the Kashmir Valley.

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार की रात को 4 और 5 अगस्त के लिए लगाया गया दो दिवसीय कर्फ्यू तय अवधि से पहले ही हटा दिया गया. प्रशासन के इस फैसले को PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने बेतुका करार दिया है. प्रशासन के इस फैसले पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि आखिरी रात कर्फ्यू हटाने का जो फैसला लिया गया है वो बेतुका है, उन्होंने कहा कि जब सामूहिक सजा देने की बात आती है तो जम्मू कश्मीर पुलिस और प्रशासन कोई भी कागजी राह नहीं छोड़ते हैं और लोगों को कर्फ्यू लगाकर बंद कर दिया जाए.

#JammuKashmir #MehboobaMufti #Curfew

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS