आज पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति द्वारा कोविड-19 तथा जनपद अयोध्या में भूमि पूजन के दृष्टिगत सुरक्षार्थ जनपद के प्रमुख स्थानो पर निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेगें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री कमलेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ भी मौजूद रहे।