आगरा। ताजनगरी आगरा में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित अग्रवाल की पत्नी डॉ. दीप्ति अग्रवाल ने सोमवार शाम फांसी लगा ली। डॉक्टर सुमित ने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर दीप्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई। बताया जा रहा है कि उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। आत्महत्या के प्रयास का अभी तक कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि डॉ. दीप्ति अग्रवाल के बेहतर इलाज के लिए उन्हें फरीदाबाद रेफर कर दिया गया है। परिजनों से आगरा पुलिस को तहरीर पहुंच गई है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है।